Switches
- Introduction to switches in Hindi
- Working of switches in Hindi
Introduction to switches
Switches intelligent devices होते है। Switches को intelligent इसलिए माना जाता है क्योंकि switches में memory होती है जिससे switches hardware address tables maintain करते है। इन tables में सभी hosts का address store होता है और साथ ही कोनसा host किस port के माध्यम से switch से जुड़ा हुआ है ये भी store रहता है।
एक switch LAN के अंतर्गत hosts को आपस में connect करने के लिए यूज़ किया जाता है। Switch से आप 2 networks को आपस में connect नहीं कर सकते है। अलग अलग networks को आपस में connect करने के लिए router का यूज़ किया जाता है।
एक switch LAN के अंतर्गत hosts को आपस में connect करने के लिए यूज़ किया जाता है। Switch से आप 2 networks को आपस में connect नहीं कर सकते है। अलग अलग networks को आपस में connect करने के लिए router का यूज़ किया जाता है।
एक switch की hardware address table इस प्रकार हो सकती है-
Working of switch
जब भी कोई host किसी दूसरे host को कोई frame send करता है तो source host का MAC address स्विच की address table में port के साथ store हो जाता है। एक switch हमेशा source का address ही table में store करता है। मेरा मतलब जब तक की कोई host कुछ data send नहीं करेगा तब तक उसका MAC address और port number स्विच की table में store नहीं होगा।जब आप शुरू में switch को setup करते है तो switch को किसी भी host और उसके address की कोई जानकारी नहीं होती है। ऐसी situation में जब कोई host frame send करता है तो उसका MAC address तो table में store हो जाता है लेकिन destination की कोई भी जानकारी नहीं होने के वजह से switch उस frame को सभी hosts को send कर देता है।
ऐसे ही जब दूसरा host कुछ data सेंड करता है तो उसका address भी table में store हो जाता है। ऐसे जब भी कोई host frames सेंड करता है तो यदि उसका address पहले से table में मौजूद नहीं है तो switch उसे store कर लेता है। इस प्रकार एक switch अपनी table build करता है।
जब सभी hosts के addresses और port numbers स्विच में आ जाते है तो switch बिना सभी hosts को frame सेंड किये हुए only जिस host के लिए data भेजा गया है उसी host को deliver करता है।
जैसा की मैने आपको बताया था की hubs half duplex communication करते है। Hubs के साथ या तो आप send कर सकते है या केवल receive कर सकते है। लेकिन switches के साथ ऐसा नहीं है switches के साथ आप एक साथ data send भी कर सकते है और receive भी कर सकते है।
Hubs एक single collision domain को represent करते है लेकिन स्विच में हर port एक separate collision domain होता है। इससे दूसरे hosts पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Hubs एक single collision domain को represent करते है लेकिन स्विच में हर port एक separate collision domain होता है। इससे दूसरे hosts पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
No comments:
Post a Comment